Bihar: भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा देर रात एक घटना ने पुरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दरसल शंकर चौधरी के मवेशी बासा को अज्ञात अपराधियों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया है। जानकारी होने पर जब सुबह ग्रामीण वहां पहुंचे तो बचे हुए मलबे में से 5 बमनुमा डब्बे और 7 खोखे बरामद हुए। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गई। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि बरामद बमनुमा डब्बे में बारूद है या यह सिर्फ खाली डिब्बे हैं। मौके पर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और संदिग्ध सामग्रियों को कब्जे में ले लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बता दे की मधुसूदनपुर और नाथनगर इलाकों में पिछले कुछ महीनों से बम धमाकों और अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। बार-बार ऐसी घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है। इस घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में पुलिस गश्त तेज कर दी है। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से बरामद सामग्रियों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मवेशी बासा में आग लगाना और बम जैसी चीजों का मिलना यह संकेत देता है कि अपराधी संगठित तरीके से इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा और इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। अब इस बात का इंतजार है की पुलिस क्या खुलासा करती है। यह घटनाएं केवल दहशत फैलाने के लिए हैं, या इसके पीछे कोई बड़ा आपराधिक षड्यंत्र छिपा है? प्रशासन के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि इलाके में अमन और शांति कायम करना उनकी प्राथमिकता है।
Post Views: 45