Homeबाँकाबांका में सक्षमता में फर्जी पाए गए 16 शिक्षक, मिला सेवा समाप्ति...

बांका में सक्षमता में फर्जी पाए गए 16 शिक्षक, मिला सेवा समाप्ति का आदेश

Bihar: बांका, सक्षमता परीक्षा का फार्म भरने में फर्जी पाये गए 16 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश सोमवार को शिक्षा विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव ने संबंधित नियोजित समिति के सचिव को पत्र जारी कर दिया है। जिसमे विभागीय आदेश के आलोक में सक्षमता फार्म भरने के बाद फर्जी पाये गए इन शिक्षकों के काउंसलिंग में भी उपस्थित नहीं होने को गंभीरता से लिया गया है। जांच में पहले ही शिक्षा विभाग के द्वारा इनका पात्रता परीक्षा का क्रमांक किसी दूसरे शिक्षक से भी मेल खाता बताया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsबावजूद इसके इन शिक्षकों को अपना पक्ष रखने के लिए पटना बुलाया गया था। लेकिन संदिग्ध शिक्षक कई मौका मिलने के बाद भी अपना पक्ष रखने पटना नहीं पहुंचे। बाद में विभाग ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विभागीय तौर पर इन शिक्षकों को पटना की जांच में उपस्थित कराने का आदेश दिया। लेकिन एक दो को छोड़कर कोई संदिग्ध फर्जी शिक्षक जांच के लिए पटना नहीं पहुंचे। जिसके बाद शनिवार को सक्षमता काउंसलिंग पूरा होने के बाद विभागीय आदेश पर इन शिक्षकों की खोज शुरु की गई। इसके बाद इन शिक्षकों को फर्जी मनाते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई शुरु की जा रही है। फर्जी निकले सभी शिक्षक पंचायत और प्रखंड नियोजन समिति में बहाल हुए थे।

इसकी सेवा समाप्ति की कार्रवाई नियोजन समिति को ही पूरी करनी है। इसके लिए डीपीओ ने सभी नियोजन समिति को अलग-अलग पत्र जारी किया है। आपको बता दे की इस मामले की जांच शुरु होने के बाद से ही अधिकांश शिक्षक विद्यालय छोड़कर पिछले नौ-दस महीने से फरार हैं। विभागीय स्तर से इनका वेतन भी बंद किया जा चुका है। सक्षमता परीक्षा का फार्म भरने के दौरान जिला में कुछ शिक्षक फर्जी मिले थे। अंतिम जांच के बाद 16 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश मिला है। इस आधार पर उनकी सेवा समाप्ति के लिए नियोजन समिति को लिखा गया है। इन शिक्षकों की सेवा विद्यालय में किसी कीमत पर नहीं ली जानी है।

फर्जी घोषित शिक्षकों की सूची:-

1. स्वाति प्रिया-पीएस रीगा बांका

2. अमित कुमार- यूएमएस पैदापुर

3. कंचन कुमारी-वृंदावन विद्यालय रजौन

4. चंदा कुमार-पीएस महादेवपुर

5. दीपक कुमार-यूएमएस खजूरकोरामा

6. अविनाश कुमार-एनपीएस चंदननगर, बांका

7. मंजीत कुमार-यूएमएस दोमुहान

8. मीनाक्षी कुमारी-एनपीएस घोषपुर रामटोला

9. मुकेश कुमार सहनी- बुनियादी विद्यालय भतकुंडी

10. सिम्पी कुमारी-एनपीएस बलुआ यादव टोला

11.नेहा कुमारी-एनपीएस मड़पा रजौन

12. नीतेश कुमार-एनपीएस उष्टीगोड़ा फुल्लीडुमर

13. सुमन कुमारी- एनपीएस सिझुआ अमरपुर

14. प्रज्ञा पाठक-पीएस सिमराटांड चांदन

15. नीलम कुमारी-एनपीएस कारीकादो

16. पायल सिंह-यूएमएस लकड़ीकोला

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments