Bihar: कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में रविवार की रात मवेशी चोरों के द्वारा ग्रामीणों की भैंस चुराने की कोशिश की गई, जंहा चोर के द्वारा मवेशियों को लादने के लिए दो पिकअप गाड़ी भी लाया गया था। चोरो के द्वारा गांव से दो भैंस एवं एक भैंस के बच्चे की चोरी भी कर ली गई थी। किन्तु चोर पिकअप गाड़ी पर उन्हें लादकर ले जा पाते उससे पहले ही इसकी भनक ग्रामीणों को लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा खदेड़े जाने पर चोर गांव से चुराए गए मवेशियों को वही छोड़ दोनों पिकअप गाड़ी समेत भाग निकले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही चोर भागने की हड़बड़ी में अपना चप्पल एवं मोबाइल गांव में ही छोड़ दिए, जिसे ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। गांव निवासी भाजपा नेता रविंद्र कुशवाहा ने बताया कि मवेशी चोर रात के करीब 1:00 बजे गांव में आए हुए थे। वे अपने साथ दो पिकअप गाड़ी भी लाए थे, जिसमें एक पर किसी अन्य जगह से चुराया गया एक मवेशी मौजूद था। मवेशी चोरों ने गांव के निवासी राम प्रसाद राम व काशीराम की दो भैंस व एक भैंस का बच्चा खूंटे से बंधी रस्सी को काटकर चुरा लिए। आपको बता दे की विवाह के लग्न का समय होने के चलते इन दिनों रात में भी ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है।
जब मवेशी चोर चुराए गए मवेशियों को पिकअप पर लादने के लिए ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई और उन्होंने चोरो को खदेड़ा। इसके बाद वे गांव से चुराए गए मवेशियों तथा चप्पल व अपना मोबाइल छोड़ भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को दी गई। उसके बाद पुलिस टीम गांव में पहुंची, जिसे ग्रामीणों ने चोरों द्वारा छोड़ा गया मोबाइल सौंप दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर मामले में अनुसंधान कर रही है।