Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना में घायल बस यात्रियों में कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के लिली गांव के मुन्ना उपाध्याय व उनकी पत्नी ममता देवी, कुदरा प्रखंड के पचपोखरी गांव के गौतम कुमार सिंह, रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड के गणेशपुर गांव के सतीश दुबे तथा उसी गांव के राम सुरेश दुबे व उनकी पत्नी राजमती देवी, चेनारी के भरेन्दुआ गांव के शिव शंकर प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी सोना देवी एवं चेनारी के ही डबलू पासवान शामिल बताए गए हैं। इनमें चार लोगों को गंभीर चोटों की वजह से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष अक्षय कुमार ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया, जबकि घायलों को कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार परसथुआ के सत्यनारायण साह कुदरा अंचल के बहेरा गांव से चावल खरीद कर ट्रैक्टर पर लेकर बेचने के लिए कुदरा की तरफ जा रहे थे।
वे ट्रैक्टर के चालक के बगल में इंजन की सीट पर बैठे हुए थे। इसी दौरान वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एसपी बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का ट्रॉली इंजन से अलग होकर दूर जा गिरा। वहीं ट्रैक्टर के इंजन की सीट पर सवार सत्यनारायण साह नीचे सड़क पर गिर पड़े और उन पर टक्कर मारने वाली बस का पहिया चढ़ गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाली बस असंतुलित होकर नेशनल हाईवे के डिवाइडर को पार करते हुए उत्तरी लेन से दक्षिणी लेन में चली गई। दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर सवार करीब दर्जन भर यात्री घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए, जिन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने में पुलिस की मदद की।