Homeपटनाप्रशांत किशोर ने कहा मेरा बस चले तो 48 घंटे के अंदर...

प्रशांत किशोर ने कहा मेरा बस चले तो 48 घंटे के अंदर बिहार में शराबबंदी हटा दें

Bihar: पटना,  जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार में एनडीए एवं राजद दोनों पर निशाना साधते हुए  कहा गया कि बिहार और भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अगर कहीं ऐसा प्रमाण मिला हो तो बताएं कि शराबबंदी से उस जगह का आर्थिक और सामाजिक विकास हुआ है। अगर शराबबंदी से विकास होता तो आज जितने भी समृद्ध देश हैं वहां शराबबंदी होती।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News
अब लोग कहते हैं कि गांधी जी चाहते थे कि शराबबंदी हो, तो “मैं इस बात को खारिज करता हूं। गांधी जी के नाम पर शराबबंदी गलत बात है। गांधी जी ने यह नहीं कहा कि सरकार को शराबबंदी करनी चाहिए, उन्होंने यह कहा कि लोगों को शराब नहीं पीना चाहिए। गांधी जी ने यह कभी नहीं कहा कि सरकार शराबबंदी के लिए कानून बनाए। आज शराबबंदी के कारण बिहार की जनता को 20 हजार करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है। शराबबंदी से सबसे ज्यादा त्रस्त भी महिला ही है।”  साथ ही प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ऐसा कर पा रहे हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा दोषी दो बड़े सहायक दल हैं, जिसका नाम है RJD और BJP। अगर 7 बार नीतीश कुमार ने पलटी मारा है, तो 3 बार आरजेडी भी दोषी है और 3 बार भाजपा भी दोषी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments