Home कुदरा पुसौली में दुकानदारों के साथ हुए मारपीट के बाद सड़क पर उतरे...

पुसौली में दुकानदारों के साथ हुए मारपीट के बाद सड़क पर उतरे लोग

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुसौली से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की शाम दुकानदारों के साथ हुए मारपीट के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए। जिस कारण कुछ समय तक नेशनल हाईवे जीटी रोड जाम रहा। वही सड़क पर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोग की द्वारा पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्रदर्शन कर रहे लोगो का आरोप है की पुलिस अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले के सम्बन्ध में  प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम में दुकानों के बंद करने के समय कुछ लोग वाहनों पर सवार होकर वहां पहुंचे एवं  दुकानदारों के साथ मारपीट करने लगे, जिससे कुछ लोग घायल हो गए। मारपीट में घायल दुकानदारों में गुंजन कुमार गोस्वामी एवं इमरान अली शामिल है, जिनका कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया गया।

जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि मारपीट करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के थे और लूटपाट के उद्देश्य से आए थे। वे लाठी, डंडा व हॉकी स्टिक लिए हुए थे, जिनसे उन्होंने मारपीट की। हालांकि कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने मामले को दो पक्षों का विवाद बताया है। उन्होंने बताया कि मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

 

 

Exit mobile version