Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसे लेकर पीड़ित मोo जशीम के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड का उद्वेदन हेतु मोकामा थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय एवं पंचमहल थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें शामिल कर्मि कई दिनों से संदिग्धों पर निगरानी रख रहे थे।
इसी बीच तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के माध्यम से इस कांड का उद्भेदन किया गया तथा घटना में शामिल अपराधी सुजीत सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार उर्फ मिक्की एवं एक अन्य विधि विरूद्ध बालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। साथ ही पंचमहल थाना में दो अन्य गृहभेदन की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। वही पुलिस मामले को लेकर चोरी के समान को बरामद करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।