Home चैनपुर दो तस्कर देशी शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त

दो तस्कर देशी शराब के साथ गिरफ्तार बाइक जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर दाईगंज मोहल्ले से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर सवार होकर शराब की खेप लेकर आ रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में अमरजीत कुमार पिता स्वर्गीय विंध्याचल गौड़ एवं श्रीप्रसाद पिता राजहंस प्रजापति दोनों ग्राम मदुरना के निवासी के रुप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सूचना मिली थी बाइक पर सवार दो लोग शराब की खेप लेकर आ रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए चैनपुर दाईगंज मोहल्ले में घेराबंदी की गई उस दौरान ग्लैमर बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हुए दिखे पीछे बैठा युवक सफेद रंग के बोरी में कुछ सामान लेकर बैठा हुआ था।

चालक को रुकवा कर जांच किया गया तो बोरी में से कुल 93 पीस देसी शराब के टेट्रा पैक बरामद किए गए प्रत्येक 200 एमएल, पूछताछ के दौरान उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिक्री की बात स्वीकार की गई, मौके पर से दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर थाने पर लाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version