Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
परिवार वालों के द्वारा बताया गया कि गांव के ही लोगों द्वारा दोनों के साथ मारपीट कर अधमरा कर खेत में फेक दिया गया था। जब सोनू को होश आया तो घर पहुंचा इसके बाद खोजबीन किया गया तो हर्ष बेहोशी की हालत में मिला। जिसके बाद दोनों जख्मी को इलाज के लिए परवलपुर ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया।
वही जख़्मी सोनू कुमार ने बताया कि हम दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। उसी दौरान आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया और बोला जय भीम बोलो तो हम दोनों ने हैप्पी होली बोला जिसके बाद उनलोगो के द्वारा लाठी डंडे और लोहे के रॉड से पीट पीटकर कर अधमरा कर दिया गया। परिवार वालों का कहना है घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस द्वारा भी हमलोगों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। वहीं, घटना के संबंध में परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट चुकी है। इस मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है, अनुसंधान के क्रम में दोषी पाए जाने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।