Home गया तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की के ममेरे भाई को...

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की के ममेरे भाई को लगी गोली, मौत

Bihar: गया जिले के टिकारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुरा ग्राम से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा तिलक समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में लड़की के ममेरे भाई की मौत हो गई है। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात खड़गपुरा निवासी रणजी पासवान के पुत्र का तिलक कुर्था थानाक्षेत्र के मानिकपुर से आई थी। लड़की पक्ष के लोग आंगन में तिलक चढ़ाने की तैयारी कर ही रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान लड़का पक्ष के लोगो के द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसके चपेट में बारात पक्ष का एक युवक आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी पहचान लड़की के ममेरे भाई जगदीशपुर ग्राम निवासी पूर्व प्रमुख अनिल पासवान के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया।

जंहा ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई। जिसके बाद बिना तिलक विधान सम्पन्न किए बारात लौट गई,  इधर घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है। पुलिस पूरे घटनाक्रम के साथ फायरिंग करने वाले कि पहचान में जुटी है।

 

 

Exit mobile version