Home बेगूसराय तिलक समारोह में अपराधियों ने युवक को पीट-पीट उतारा मौत के घाट

तिलक समारोह में अपराधियों ने युवक को पीट-पीट उतारा मौत के घाट

Bihar: बेगूसराय जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अपराधियों के द्वारा एक तिलक समारोह में घुसकर जमकर  बवाल किया गया। वही जब पीड़ित परिवार के द्वारा इसका विरोध किया गया तो अपराधियों के द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मौत की खबर मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। दरसल यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत 1 की है। मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा 1 पंचायत के रहने वाले रंजीत राय का पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता रंजीत राय ने बताया कि बीती रात अपने भातिजा का तिलक समारोह चल रहा था। तभी गांव के ही दो युवक आए और तिलक समारोह में गाली गलौज और बवाल करने लगे। वही जब गाली गलौज और बवाल का विरोध किया गया तो अपराधियों ने पहले मेरे दुकान में तोड़फोड़ किया। जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने ईटा पत्थर से मेरे पुत्र को पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इस घटना से शादी की खुशियाँ मौत के गम में तब्दील हो गए। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दी है एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मनीष कुमार कंपटीशन का तैयारी करता था।

 

 

Exit mobile version