Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तत्काल घटनास्थल पर ग्रामीण पंहुच गये और निजी साधन से व्यवसायी को रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज से पहले ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल पंहुची पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि रामगढ़ में पटिया लदा ट्रक पंहुचा था। गोरख उस ट्रक को सुरक्षित नुआंव पंहुचाने के मकसद से रामगढ़ जा रहा था। इस बीच हादसा हो गया।
मृतक गोरख के सातों एंवती निवासी ससुर भी पंहुच गये जो रामगढ़ थाना में हीं पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि गोरख अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। 12 वर्ष पहले पुत्री आशा से शादी हुई थी। गोरख सिंह के पिता सुदर्शन सिंह की मौत हो गई थी। अब हाल यह है कि परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है। तीन छोटे बच्चे और विधवा पत्नी व मां हैं। घटना के बाद से सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।