Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया पिता जगदीश मुखिया के द्वारा अलग-अलग फाइनेंस कंपनी एवं स्थानीय समूह से करीब 5 लाख रुपया कर्ज लिया गया था। जिसके अदायगी के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा था। जिससे तंग आकर उसने मंगलवार की रात अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी मुखिया बीते कई दिनों से गांव में लोगों से किस्त अदायगी के लिए कर्ज मांग रहा था । उसे कहीं से भी कर्ज नहीं मिला जिससे उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पत्नी फुलेश्वरी देवी ने बताया कि उनके ऊपर अलग-अलग कंपनी सहित स्वयं सहायता समूह का करीब 5 लाख रुपया कर्ज था। जिस कारण उन्होंने यह कदम उठा लिया। उनका पति आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अब पति के निधन हो जाने से खाने के लाले पड़ गये हैं। ऊपर से कर्ज का बोझ, समझ में नहीं आता क्या करें कहां जाएं। मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि इस संदर्भ मे पीड़ित के आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।