Home चैनपुर अलग-अलग मामले में लापता 1 विवाहिता एवं 1 नाबालिक को पुलिस ने...

अलग-अलग मामले में लापता 1 विवाहिता एवं 1 नाबालिक को पुलिस ने किया बरामद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से लापता एक विवाहित एवं एक नाबालिक को चैनपुर पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक 8 नवंबर 2024 की तिथि को चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने मामा के घर जाने के दौरान एक विवाहिता अचानक लापता हो गई थी, जिसकी शिकायत विवाहिता के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए की गई थी, वहीं दुसरा मामला 20 नवंबर 2024 की तिथि के सुबह 10 बजे की है, एक नाबालिग श्री श्री 108 हाई स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, जहां से वापस नही लौटी, परिजनों के द्वारा खोजबीन की जाने लगी जिसमें जानकारी मिली कि तीन लोगों के द्वारा लड़की को बरगला कर शादी की नीयत से भगा ले जाया गया है परिवार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई, इसके बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई थी।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के द्वारा बताया गया, पहला मामला 8 नवंबर का है, मामा के घर जाने के दौरान बीच रास्ता से गायब हुई विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया गया है, 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया गया है, जबकि दुसरा मामला से 22 नवंबर का है, स्कूल में पढ़ने गए 15 वर्षीय नाबालिग को फुसलाकर शादी करने से भगा ले जाने के मामले में नाबालिग के पिता के द्वारा तीन लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया था, नाबालिग को बरामद कर लिया गया, जिसके बाद 164 के ब्यान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है दोनों मामले में न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version