Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही पशु तस्करी के लोकेशन के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की पहले एक बाइक व बोलेरो वाहन से पशु तस्कर लाइनअप करता है उसके बाद पीछे से लगातार आ रहे दो-तीन पिकअप पर लदे पशु वाहन बहुत तेजी से थाना चौक पर मुंडेश्वरी की तरफ मुड़कर चैनपुर थाना के गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम करता है। किन्तु अब तस्करो का मनोबल इतना बढ़ गया है की गुरुवार की सुबह पंचायत के पूर्व मुखिया को ही जान से मारने का प्रयास किया गया। लेकिन संजोग अच्छा था की मुखिया कूदकर एक चबूतरे पर चढ़ गए। जिससे उनका जान बच गया। किन्तु वहां पास में खड़े तीन सीएनजी ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि पूर्व मुखिया गब्बर मियां के द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित आवेदन भगवानपुर थाने में दी गई। जिसमें स्वर्गीय खलील मियां के पुत्र इमामु मिया तथा इमली मियां के पुत्र लड्डन मियां, लड्डू मियां, नवाजु मिया, नचक मियां के अलावे अज्ञात 10 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उसके घर पर छापेमारी की गई लेकिन उसके घर के सभी लोग फरार पाए गए। उन्होंने कहा कि पशु तस्कर कहीं भी हो तत्काल गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया जाएगा, वही पूर्व मुखिया ने कहा की पशु तस्करी के कारोबारी पर अंकुश लगाने के लिए भगवानपुर पंचायत के लोग कमरकस लिए हैं अब पशु तस्करी की गाड़ी भगवानपुर के रास्ते से नहीं जान दी जाएगी।