Sunday, April 20, 2025
Homeभगवानपुरअंतर राज्यीय पशु तस्कर ने पूर्व मुखिया को जान से मारने का...

अंतर राज्यीय पशु तस्कर ने पूर्व मुखिया को जान से मारने का किया प्रयास

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अंतर राज्यीय पशु तस्कर इमामुद्दीन मियां एवं उनके पुत्रो के द्वारा पूर्व मुखिया को जान से मारने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार टोडी गांव निवासी पशु तस्कर इमामुद्दीन मियां अपने तीन लड़कों के साथ दो पिकअप वाहन पर पशुओं को क्रूरता पूर्वक लादकर प्रतिदिन तस्करी के लिए ले जाता है। दरसल यह पशु तस्कर करीब एक दशक पूर्व से पशु तस्करी का काम करते आ रहा है। किन्तु कभी भी पशु तस्करों पर ठोस कार्रवाई के लिए पुलिस के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि कई बार पशु तस्कर को ग्रामीणों के द्वारा पकड़कर पुलिस को सौपा गया है। इसके बावजूद पशु तस्कर का मनोवल बढ़ हुआ है। तस्कर के द्वारा प्रतिदिन दो-तीन पिकअप वाहन पर पशु को क्रूरता पूर्वक लादकर थाना चौक के मुख्य रास्ते से होकर ले जाया जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही पशु तस्करी के लोकेशन के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की पहले एक बाइक व बोलेरो वाहन से पशु तस्कर लाइनअप करता है उसके बाद पीछे से लगातार आ रहे दो-तीन पिकअप पर लदे पशु वाहन बहुत तेजी से थाना चौक पर मुंडेश्वरी की तरफ मुड़कर चैनपुर थाना के गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का काम करता है। किन्तु अब तस्करो का मनोबल इतना बढ़ गया है की गुरुवार की सुबह पंचायत के पूर्व मुखिया को ही जान से मारने का प्रयास किया गया। लेकिन संजोग अच्छा था की मुखिया कूदकर एक चबूतरे पर चढ़ गए। जिससे उनका जान बच गया। किन्तु वहां पास में खड़े तीन सीएनजी ऑटो क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि पूर्व मुखिया गब्बर मियां के द्वारा इस सम्बन्ध में लिखित आवेदन भगवानपुर थाने में दी गई। जिसमें स्वर्गीय खलील मियां के पुत्र इमामु मिया तथा इमली मियां के पुत्र लड्डन मियां, लड्डू मियां, नवाजु मिया, नचक मियां के अलावे अज्ञात 10 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पूर्व मुखिया के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर पशु तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इंस्पेक्टर के साथ उसके घर पर छापेमारी की गई लेकिन उसके घर के सभी लोग फरार पाए गए। उन्होंने कहा कि पशु तस्कर कहीं भी हो तत्काल गिरफ्तार कर उसको जेल भेज दिया जाएगा, वही पूर्व मुखिया ने कहा की पशु तस्करी के कारोबारी पर अंकुश लगाने के लिए भगवानपुर पंचायत के लोग कमरकस लिए हैं अब पशु तस्करी की गाड़ी भगवानपुर के रास्ते से नहीं जान दी जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments