HomeचैनपुरUP से शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार लग्जरी वाहन जब्त

UP से शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार लग्जरी वाहन जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवां नहर के समीप से पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, शराब तस्करी में उपयोग किए जाने वाले लग्जरी वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो तस्कर गिरफ्तार
दो तस्कर गिरफ्तार

शराब बरामदगी से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हुंडई i10 लग्जरी वाहन में 2 लोग सवार हैं जो उत्तर प्रदेश के मुगलसराय से भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहे हैं सूचना के सत्यापन के लिए भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस के द्वारा घेराबंदी की गई, मगर शराब तस्कर वाहन लेकर तेजी से भागने लगे पीछा करते हुए केवां नहर के समीप घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया, तब तक कार में सवार दोनों लोग गाड़ी खड़ी कर पैदल ही भागने लगे, जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाते हुए पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम मनोज कुमार पिता राजकुमार राम ग्राम धरहरा, थाना टाउन थाना, जिला आरा भोजपुर का निवासी बताया जिसके द्वारा कार को चलाया जा रहा था, जबकि साथ में बैठे अखिलेश कुमार पिता श्रीराम प्रसाद ग्राम नगर थाना आरा वार्ड संख्या 33 का निवासी बताया, अखिलेश कुमार द्वारा ही शराब तस्करी की जा रही थी, पुछताछ के क्रम में अखिलेश कुमार के द्वारा बताया गया मुगलसराय से शराब लेकर पटना ले जाया जा रहा था।
वाहन जांच के क्रम में कार से ब्लेंडर प्राइड ब्रांड का प्रत्येक 750ml कुल 12 पीस अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टैग 750ml का कुल 24 पीस अंग्रेजी शराब, 8pm टेट्रा पैक प्रत्येक 180ml की 20 पेटी कुल 960 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्कर को शराब के साथ पकड़ा गया है मुगलसराय से पटना शराब ले जाया जा रहा था, शराब तस्करों से अन्य और पूछताछ की गई है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत दोनों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments