Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा पुल के समीप से पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश से लाए जा रहे एक ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है जिसके ऊपर के जुर्माने की कार्रवाई के लिए चैनपुर थाने में लाकर रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश से ओवरलोडेड वाहन अंदरूनी रास्ता का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर पर गिट्टी आदि लोड करके आ जा रहे हैं, उसी क्रम में लोहरा जाने वाले मार्ग में पुल के समीप एक ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है, हालांकि पुलिस को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके पर से भाग निकला।
अन्य चालक के सहयोग से ट्रैक्टर को चैनपुर थाना कैंपस में लाकर खड़ा किया गया है जिस पर जुर्माने की कार्रवाई के लिए खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को पत्र के माध्यम से सूचना दिया जा रहा है, ताकि जुर्माने की कार्रवाई की जा सके, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने वाले मार्ग में ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध कार्रवाई चल रही है।