Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल एसटीएफ के द्वारा सूचना मिली थी की दो मादक तस्कर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड की ओर बड़ी मात्रा में हेरोइन लेकर जा रहे हैं। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में अहियापुर थाना पुलिस को भी शामिल किया गया। टीम ने बैरिया बस स्टैंड के पास दोनों तस्करों को दबोच लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के घरहरवा गांव निवासी राजेश्वर पंडित एवं नकरदेई थाना क्षेत्र निवासी पूनम देवी के रूप में हुई है। गिरफ्तार पूनम देवी पूर्व में भी मादक पदार्थ कि तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। दोनो के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। दोनो से पूछताछ के आधार पर उनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच जारी है।



