HomeचैनपुरSIR के बाद आपत्ति शिविर के पहले दिन नहीं आया एक भी...

SIR के बाद आपत्ति शिविर के पहले दिन नहीं आया एक भी आवेदन

कैमूर (बिहार): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों एवं एक नगर पंचायत में मतदाता सूची पुनरीक्षण के उपरांत 2 अगस्त से दावा-आपत्ति दर्ज कराने हेतु शिविरों की शुरुआत की गई है। हालांकि, पहले ही दिन प्रखंड और नगर पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 ग्राम पंचायतों के लिए दावा-आपत्ति शिविर प्रखंड कार्यालय में संचालित हो रहा है, जबकि नगर पंचायत हाटा के लिए शिविर नगर पंचायत कार्यालय में लगाया गया है। इन शिविरों का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक होगा और यह प्रक्रिया 1 सितंबर 2025 तक निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि चैनपुर प्रखंड में कुल 1,41,124 मतदाता पंजीकृत हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 8,203 ऐसे मतदाता चिन्हित किए गए हैं जिनके नाम या तो दोहरी प्रविष्टि में पाए गए, या उनकी मृत्यु हो चुकी है, अथवा वे स्थानांतरित हो गए हैं। ऐसे सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।

बीडीओ ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची से हटाया गया है, वे निर्धारित शिविरों में आकर निसंकोच दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार की जटिल प्रक्रिया नहीं है और मतदाता को केवल आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा।

पहले दिन अपेक्षित सक्रियता न दिखने पर अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर अपने दावे या आपत्तियां दर्ज कराएं, ताकि आगामी चुनाव में उनका नाम मतदाता सूची में सुनिश्चित रूप से शामिल हो सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments