Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाटा खरिगांवा मोड के समीप स्थित आदित्य रेस्टोरेंट में रविवार की दोपहर गौड़ समाज के कई गंभीर समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय गौड़ आदिवासी संघ के तत्वाधान में आयोग सदस्यों की समीक्षा बैठक हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक के मुख्य अतिथि राज्य सरकार अनुसूचित जनजाति आयोग सदस्य प्रेम शिला गौड़ जबकि विशिष्ट अतिथि अर्जुन प्रसाद गौड़ प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति बिहार व उपाध्यक्ष मुन्ना प्रसाद गौड़ रहे।
जानकारी देते हुए चैनपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मजनूं गौड़ ने बताया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ हो रहे दुर्भावना एवं उनके समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया है।
जिसमें मुख्य: समस्याएं अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने में पदाधिकारी के द्वारा आनाकानी किया जा रहा था तथा थानाध्यक्ष के द्वारा एससी-एसटी एक्ट के तहत आदिवासी समाज के लोग जब आवेदन देने पहुंच रहे हैं तो लेने में आनाकानी किया जा रहा है, इस तरह की कई समस्याएं हैं उन समस्याओं को लेकर बैठक की गई है बैठक में उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना गया है।
आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मजनूं गौड़ के द्वारा किया गया, जबकि संचालन कपिल मुनि गौड़ ने किया जबकि संरक्षण बाली गौड़ ने किया, उपस्थित अन्य लोगों में श्यामसुंदर गौड़, प्रदीप गौड़, राजकुमार गौड़, महेंद्र गौड़, बलवंत गौड़, सतेंद्र गौड़, देवेंद्र गौड़, जयप्रकाश गौड़, शिवपूजन गौड़, प्रभु गौड़, डब्लू गौड़, पंकज गौड़, चंदन गौड़, मोहन गौड़, बबलू गौड़, पिंटू गौड़, मुकेश गौड़ सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।