HomeपटनाRJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज

RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज

Bihar: पटना जिले के मनेर प्रखंड की बलुआ सारी पंचायत के सचिव के द्वारा RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना के एससी-एसटी थाने में प्रताड़ना एवं धमकाने का आरोप लगते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। सचिव का आरोप है कि विधायक के द्वारा फोन पर धमकी दी गई एवं सरकारी कार्यो में हस्तक्षेप किया गया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि एक मृतक के प्रमाण पत्र को लेकर विधायक के द्वारा उन पर दबाव बनाया जा रहा है। वही RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत है। कहा की मैं जनता का प्रतिनिधि हूं, और जनता के हर काम में मेरी भूमिका होती है ,चाहे वह चपरासी हो या सचिव या पदाधिकारी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsभाई वीरेंद्र ने कहा की पीड़ित परिवार ने पंचायत सचिव पर रिश्वत मांगने और काम न करने की शिकायत की थी। जिस कारण मैंने सचिव को फोन किया। सचिव ने मेरी पहचान पूछी, मैंने बताया कि मैं विधायक भाई वीरेंद्र हूं। मैंने सिर्फ इतना कहा कि ‘प्रोटोकॉल का ख्याल रखें और मृत प्रमाणपत्र तैयार कर दें। उन्होंने दावा किया कि ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहीं कोई धमकी नहीं दी गई है।

बाद में पंचायत सचिव ने खुद फोन करके माफी भी मांगी। यह एक सोची-समझी साजिश है मुझे बदनाम करने की, ताकि मुझे चुनाव से बाहर किया जा सके। लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। आगे कहा कि वे अपने वकील से सलाह लेकर कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव के खिलाफ भी जांच और कार्रवाई की मांग की है। यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर गर्म हो गया है। एक ओर पंचायत सचिव का गंभीर आरोप है, तो दूसरी ओर विधायक इसे राजनीतिक साजिश बता रहे हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments