HomeपटनाPM नरेंद्र मोदी फिर आएंगे बिहार, करेंगे कई योजनाओ का शिलान्यास एवं...

PM नरेंद्र मोदी फिर आएंगे बिहार, करेंगे कई योजनाओ का शिलान्यास एवं उदघाटन

Bihar: पटन, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के द्वारा भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा गया की PM नरेन्द्र मोदी अप्रैल में पटना आएंगे। उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है। उस दौरान पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास होगा एवं कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जायेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम-सीएम प्रतिबद्ध हैं। 50 लाख सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जाएंगे। इसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे। 2027 तक 4 घंटे में लोग पटना आ सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा की भाजपा के कारण ही मंडल आयोग पारित हुआ। अतिपिछडों को आरक्षण दिया। राजद व कांग्रेस विरोध कर रही थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

बिहार का बजट किसान, नौजवानों के हित में है। 2005 के पहले बिहार खटारा स्थिति में था। अब बिहार की स्थिति बदल रही है। प्रखंडों में तरकारी आउटलेट खोले जाएंगे। दलहन की खरीदारी होगी। सभी प्रखंड व अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा। 300 से अधिक डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। वेंडिंग जोन बनेगा। पिंक बस चलाई जाएगी। इसमें केवल महिला ही सफर करेंगी। पटना में जिम ऑन व्हील खुलेंगे। 300 अतिरिक्त हेल्थ सेंटर खुलेंगे। पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। गुड़ का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनेगा। बिहार को समृद्ध बनाया जा रहा है। डेटा सेंटर बनाया जाएगा।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments