Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल के द्वारा बताया गया आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने वाला है जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग भी उस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कैमूर के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार मंगलवार की रात 9 बजे के करीब पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लेने की रूपरेखा तैयार की गई है।
वहीं नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल के द्वारा आगे जानकारी देते हुए बताया गया नगर पंचायत के विकास के लिए इनके द्वारा प्रभारी मंत्री कैमूर सह सहकारिता मंत्री बिहार सरकार को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है, उक्त मांग पत्र में नगर पंचायत हाटा में नाली की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए नाली के निर्माण के लिए आग्रह किया गया है, इसमें कुल आठ स्थलों पर नाली का निर्माण किया जाना है इन नालियों के निर्माण होने के बाद नगर पंचायत हाटा में जल जमाव की स्थिति सहित बारिश के दिनों में लोगों के घरों में पानी जमा होने की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा।
आयोजित इस बैठक में चैनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह मंत्री बृज किशोर बिंद, पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा कार्यकर्ता डिंपल जायसवाल, भाजपा कार्यकर्ता विजय कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।