HomeचैनपुरPM आवास में चैनपुर का बेहतर प्रदर्शन 4 आवास सहायकों को DDC...

PM आवास में चैनपुर का बेहतर प्रदर्शन 4 आवास सहायकों को DDC ने किया सम्मानित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 16 पंचायत में पीएम आवास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 99% से अधिक लोगों को आवास की स्वीकृति के साथ ही प्रथम किस्त भुगतान को लेकर वर्ष 2024- 25 में चैनपुर प्रखंड प्रथम स्थान पर रहा, सभी 16 पंचायत में चार पंचायत के आवास सहायकों का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा जिन्हें कैमूर डीडीसी ने सम्मानित किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया वर्ष 2024-25 में 519 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 515 लोगों को आवास के लिए स्वीकृति मिली थी, चार लोग वैसे थे, जिनके पास भूमि नहीं था जिन्हें भूमि उपलब्ध करवाने के लिए चैनपुर अंचलाधिकारी के पास पत्र भेजा गया है, स्वीकृत 515 लोगों में 507 लोगों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है।

इस तरह चैनपुर का लक्ष्य पूर्ति 99% से अधिक रहा, जिसमें चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सिरबीट के आवास सहायक चुनमुन पासवान, मदुरना पंचायत के आवास सहायक संदीप पांडे, मंझुई पंचायत के आवास सहायक अरविंद कुमार एवं करजांव पंचायत के आवास सहायक महेंद्र पाल का बेहतर प्रदर्शन रहा जिन्हें कैमूर डीडीसी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments