HomeपटनाPK के फंडिंग पर JDU के द्वारा उठाए गए सवाल पर PK...

PK के फंडिंग पर JDU के द्वारा उठाए गए सवाल पर PK का बयान

Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सत्तारूढ़ पार्टी JDU द्वारा उन पर एवं उनकी पार्टी जन सुराज पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा गया की कुछ लोग पूछ रहे हैं कि प्रशांत किशोर इतना पैसा कहां से ला रहे हैं, तो मैं उन सभी को बता दू की मैंने कभी ठेकेदारी नहीं की, न कभी विधायक सांसद बना। न ही मैं किसी सरकारी पद पर रहा और न ही मैं IAS या IPS रहा। आज मेरे पास जो कुछ भी है वह सिर्फ मेरी बुद्धि और माता सरस्वती की कृपा से है। यह बात तो हम सभी जानते हैं कि जिस पर माता सरस्वती की कृपा होती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsउसके पास माता लक्ष्मी अवश्य आती हैं। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि बिहार के इस बेटे के पास जो कुछ भी है, वह उन्होंने केवल अपनी बुद्धि से कमाया है, उनके पिताजी ने नहीं दिया है, ताकि बिहार का कोई भी युवा कमजोर न रहे। आगे उन्होंने निशाना साधते हुए कहा की क्या पैसा सिर्फ गुजरात के लड़कों के पास रहेगा?  बिहार के लड़कों का वोट, बिहार के लड़कों की ताकत, बिहार के लड़कों की आवाज और पैसा गुजरात के लड़कों के पास, ये अब नहीं चलेगा। बिहार के लड़के मजदूरी करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments