Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उनके द्वारा दक्षिण के राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा गया कि देश की जीडीपी में एक तिहाई योगदान देने वाले पांच दक्षिणी राज्य विकास के कई मानकों पर देश के अग्रणी राज्यों में गिने जाते हैं। सबसे ज्यादा विकास इन्हीं राज्यों में हुआ है, फिर भी सरकारें सबसे ज्यादा वहीं बदली हैं, कोई भी मुख्यमंत्री लगातार 10 साल से ज्यादा सत्ता में नहीं रहा।
ऐसा इसलिए क्योंकि जो सरकार में चुनकर आता है, उसे डर रहता है कि अगर उसने काम नहीं किया तो जनता उसे हटा देगी। किन्तु बिहार में पार्टियों और नेताओं को जनता का कोई डर नहीं है और वे मुफ्त में वोट लेने के आदी हो गए हैं। इसलिए व्यवस्था परिवर्तन के लिए नेताओं की पारदर्शिता बहुत जरूरी है।