HomeपटनाPK ने छात्रों के मांगों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया छात्रों...

PK ने छात्रों के मांगों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया छात्रों की 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति

Bihar: पटना, जन सुरराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति का गठन किया गया है। यह समिति BPSC अभ्यर्थी सहित सभी परीक्षाओं एवं छात्र-युवा की मांगों को उचित मंच पर रखेंगे। इसकी घोषणा रविवार को प्रशांत किशोर के द्वारा गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर प्रेसवार्ता में की गई। उन्होंने कहा कि बिहार में छात्रों की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न छात्र समूहों को मिलकर एक 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति बनाई गई है। अगर प्रशासन उनकी गिरफ्तारी कर भी लेता है, तो भी ये सत्याग्रह जारी रहेगा। अब यह आंदोलन 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा। यह समिति बिहार की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। अब यह आंदोलन सिर्फ BPSC के खिलाफ ही नहीं है, बल्कि बिहार की पूरी व्यवस्था के खिलाफ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे कहा की 18 दिसंबर से गर्दनीबाग में धरना पर बैठे एवं उनका साथ दे रहे युवाओं का कमिटमेंट मेरी अपेक्षा से कहीं ज्यादा मजबूत है। बिहार के लोगों से आह्वान किया, इनका साथ देने के लिए रजाई और कम्बल से बाहर निकलिए। यह लड़ाई सिर्फ BPSC अभ्यर्थी की नहीं, बल्कि यह बिहार की व्यवस्था को सुधारने की लड़ाई है। युवाओं का इस संघर्ष में साथ देना आवश्यक है। हम सिर्फ गांधी मैदान में बैठकर नहीं, बल्कि सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर बिहार के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस आंदोलन को सभी अपना समर्थन दें।

वही आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव एक्स और विभिन्न प्लेटफार्म पर पोस्ट ही नहीं करें। यहां आकर बिहार के युवाओं की लड़ाई का नेतृत्व करें। अगर वो आकर करते हैं तो मैं उनके पीछे खड़ा हो जाऊंगा। यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि यह बिहार की खराब व्यवस्था के खिलाफ है। मैं तमाम राजनीतिक पार्टी से ये अपील करता हूं कि चाहे वो तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, भाजपा के नेता हों, वाम दलों के नेता हों या कोई और नेता, वे हमारे साथ आएं। मैं उनके पीछे बैठकर इस आंदोलन का समर्थन करूंगा। अगर युवा तय कर लें कि वे नेता इसका नेतृत्व करेंगे, तो मैं पीछे हटने के लिए तैयार हूं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments