Saturday, April 19, 2025
HomeचैनपुरNeet की परीक्षा में किसान के पुत्र ने पाई सफलता, परिजनों में...

Neet की परीक्षा में किसान के पुत्र ने पाई सफलता, परिजनों में हर्ष, self-study के बल पर नीट की परीक्षा में पाई सफलता

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के निवासी एक किसान संजय प्रधान के पुत्र प्रधान प्रभात सिन्हा के द्वारा नीट 2021 के जारी रिजल्ट में AIR 5964 प्राप्त की है, इन्हें 720 में से 640 अंक प्राप्त हुए हैं। चैनपुर प्रखंड के हाटा नगर पंचायत में प्रधान प्रभात सिन्हा पहले ऐसे युवक हैं जिन्होंने नीट में सफलता पाई है जिसे लेकर परिजन सहित स्थानीय लोगों में भी काफी हर्ष है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

माता मंजू प्रधान एवं पिता संजय प्रधान के द्वारा पुत्र की सफलता पर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए
माता मंजू प्रधान एवं पिता संजय प्रधान के द्वारा पुत्र की सफलता पर मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए

Farmer’s son got success in NEET exam, happiness in family, success in NEET exam on the basis of self-study

Prabhat Sinha, son of a farmer Sanjay Pradhan, a resident of Nagar Panchayat Hata in Chainpur block area of Kaimur district, has got AIR 5964 in the results of NEET 2021 released by him, he has got 640 marks out of 720. Prabhat Sinha, the head of Hata Nagar Panchayat of Chainpur block, is the first such youth who has got success in NEET, about which the local people including the family are very happy.

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर प्रतिभाशाली युवक प्रधान प्रभात सिन्हा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इन्होंने बोर्ड एवं 12वीं की पढ़ाई वाराणसी सीएचएस से पूरा किया है, वर्ष 2019 में इन्होंने 12वीं में सफलता पाई, जिसके उपरांत नीट की तैयारी में जुट गया और सेल्फ स्टडी के माध्यम से इन्हें सफलता प्राप्त हुई है, इनकी सफलता के पीछे इनके माता-पिता का विरोष योगदान है, उनके द्वारा हमेशा इन्हें प्रोत्साहित किया जाता रहा है।

On taking information related to this, it was informed by Prabhat Sinha, a talented youth that he has completed his board and 12th from Varanasi CHS, in the year 2019 he got success in 12th, after which he started preparing for NEET and self They have got success through study, behind their success is the contribution of their parents, they have always been encouraged by them.

वही छात्र के पिता संजय प्रधान के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इनके द्वारा पुरखों की जमीन पर खेती बारी का कार्य किया जाता है, पुत्र का मेडिकल के क्षेत्र में रुझान देखते हुए इनके द्वारा नीट की परीक्षा में पुत्र को सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किए थे, जिसके बाद पुत्र के द्वारा घर पर ही रहकर तैयारी करते हुए नीट की परीक्षा में सफलता पाई है, जोकि अपने आप में सराहनीय है।

Giving information by Sanjay Pradhan, the father of the same student, it was told that he does farming work on the ancestral land, seeing the interest of the son in the field of medicine, he encouraged the son to appear in the NEET examination. After which the son has been successful in the NEET examination by staying at home while preparing, which is commendable in itself.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments