Thursday, April 24, 2025
Homeपूर्णियाMTS परीक्षा में फर्जीवाड़े का सरगना समेत उसके साथी को पुलिस ने...

MTS परीक्षा में फर्जीवाड़े का सरगना समेत उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: पूर्णिया जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा बीते नवंबर 2024 को कर्मचारी चयन आयोग, मध्य क्षेत्र प्रयागराज द्वारा शहर के गुलाबबाग स्थित केंद्र पर एमटीएस की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमे फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था। जिस मामले पुलिस के द्वारा सरगना को उसके साथी के साथ पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों सरगना की पहचान रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र इतासंग गांव निवासी एवं उसका साथी की पहचान राहुल राज नालंदा जिले के नूरसराई थाना क्षेत्र के केवाईडीह गांव  निवासी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsगिरफ्तार सरगना के पास से पुलिस ने 1 लैपटाप, 3 मोबाइल, 4 फर्जी प्रमाण पत्र, 16 एग्रीमेंट पेपर व 1 यूएसबी पोर्ट समेत अन्य सामान बरामद किया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुलाबबाग केंद्र पर चल रही परीक्षा के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इसमें एक गिरोह द्वारा सेटिंग के जरिए फर्जी परीक्षार्थी को बिठाकर वास्तविक परीक्षार्थी को पास कराते हैं। साथ ही इस एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापेमारी की थी और 12 फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 31 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। साइबर थाना में इस संबंध की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इस गिरोह का सरगना रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया है और उसका मुख्य साथी राहुल राज है।

जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई और आरोपितों के घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों फरार आरोपितों द्वारा पटना व सहरसा में अलग-अलग केंद्र खोल रेलवे की एएमटी की होने वाली परीक्षा में एमटीएस परीक्षा की तर्ज पर ही फर्जीवाड़ा कर रहा है। पटना में आरोपितों की गिरफ्तारी व उसके पास से बरामद सामग्रियों से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कई एग्रीमेंट पेपर, प्रमाण पत्र व 10-10 लाख का चेक भी बरामद किया है, जो आरोपितों ने रेलवे की परीक्षा के लिए छात्रों से लिया है। एसपी ने बताया कि इस कार्य में आरोपितों के साथ दो-तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान भी हो चुकी है। साथ ही उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पु0नि नीरज कुमार व डीआइयू की टीम की अहम भूमिका रही है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments