Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार सरगना के पास से पुलिस ने 1 लैपटाप, 3 मोबाइल, 4 फर्जी प्रमाण पत्र, 16 एग्रीमेंट पेपर व 1 यूएसबी पोर्ट समेत अन्य सामान बरामद किया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गुलाबबाग केंद्र पर चल रही परीक्षा के दौरान पुलिस को यह सूचना मिली थी कि इसमें एक गिरोह द्वारा सेटिंग के जरिए फर्जी परीक्षार्थी को बिठाकर वास्तविक परीक्षार्थी को पास कराते हैं। साथ ही इस एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने वहां छापेमारी की थी और 12 फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 31 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। साइबर थाना में इस संबंध की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इस गिरोह का सरगना रोशन कुमार उर्फ रोशन मुखिया है और उसका मुख्य साथी राहुल राज है।
जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई और आरोपितों के घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। इसी क्रम में पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों फरार आरोपितों द्वारा पटना व सहरसा में अलग-अलग केंद्र खोल रेलवे की एएमटी की होने वाली परीक्षा में एमटीएस परीक्षा की तर्ज पर ही फर्जीवाड़ा कर रहा है। पटना में आरोपितों की गिरफ्तारी व उसके पास से बरामद सामग्रियों से इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से कई एग्रीमेंट पेपर, प्रमाण पत्र व 10-10 लाख का चेक भी बरामद किया है, जो आरोपितों ने रेलवे की परीक्षा के लिए छात्रों से लिया है। एसपी ने बताया कि इस कार्य में आरोपितों के साथ दो-तीन और लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान भी हो चुकी है। साथ ही उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी में साइबर थाना के पु0नि नीरज कुमार व डीआइयू की टीम की अहम भूमिका रही है।