HomeचैनपुरKaimur DM ने आवेदक को दिया निर्देश APO मिथलेश सिंह पर करें...

Kaimur DM ने आवेदक को दिया निर्देश APO मिथलेश सिंह पर करें FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नौधरा के निवासी एक व्यक्ति के द्वारा शिक्षा विभाग में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान कराए गए भोजन की बकाया राशि के भुगतान के लिए जब DM से गुहार लगाई गई तो DM के द्वारा डीपीओ पर f.i.r. करने के निर्देश दिए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

दरअसल पुरा मामला 16 नवंबर 2022 से 30 नवंबर 2022 की है, ग्राम नौघरा के निवासी प्यारेलाल मल्लाह पिता स्वर्गीय राधे किशुन मल्लाह के द्वारा भगवानपुर एवं भभुआ में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आपदा प्रशिक्षण के दौरान APO (जिला संभाग प्रभारी) मिथिलेश कुमार सिंह एवं शमीम व ऋषि कुमार के कहने पर प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों एवं प्रशिक्षकों को भोजन करवाया गया था।

भभुआ में कराए गए भोजन की बकाया राशि 1 लाख 22 हजार 940 रुपए जबकि भगवानपुर में कराए गए भोजन की बकाया राशि 41 हजार रुपए के लिए प्यारेलाल मल्लाह ने शिक्षा विभाग के कई बार चक्कर लगाए मगर लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया जाता रहा, पीड़ित आवेदक प्यारेलाल मल्लाह का कहना है, जिन दुकानों से राशन लाकर प्रशिक्षण के दौरान भोजन की व्यवस्था की गई थी उन लोगों का लगातार तगदा आ रहा है जिससे यह मानसिक रूप से काफी परेशान है, मगर शिक्षा विभाग के माध्यम से अब तक भुगतान नहीं किया गया है, खिलाएं गए भोजन की व्यय विवरणी आवेदक के द्वारा प्रखंड के माध्यम से जिला कार्यालय में भी उपलब्ध कराई गई है, इसके साथ ही बीईओ और डीपीओ को आवेदन देकर बकाया पैसे के भुगतान के लिए कई बार आग्रह भी किया गया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

चैनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे जिला पदाधिकारी को आवेदन देते हुए पीड़ित के द्वारा पैसे दिलाने की गुहार जिला पदाधिकारी सावन कुमार से लगाई गई, जब जिला पदाधिकारी के द्वारा पूछा गया कि भोजन कराने संबंधित कोई लिखित आदेश शिक्षा विभाग से प्राप्त है, जिस पर पीड़ित प्यारेलाल के द्वारा बताया गया फोन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करने के लिए मिथिलेश कुमार सिंह के द्वारा कही गई थी, उसी आधार पर भोजन करवाया गया था, जिसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया, APO मिथिलेश सिंह पर थाने में जाकर एफ आई आर दर्ज करवाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments