Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में धीरूभाई अंबानी के पुण्यतिथि पर Jio company के द्वारा Jio भारत फोन लांच किया गया है जिसके शोरूम का उद्घाटन नगर पंचायत हाटा के चेयरमैन रमेश जायसवाल के द्वारा किया गया मौके पर जेपीएम रोहित कुमार एवं जेपीएएम बृजेश कुमार मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जेपीएम रोहित कुमार के द्वारा बताया गया Dhirubhai Ambani punyatithi पर Jio Bharat phone लांच हुआ है हाटा नगर पंचायत पेट्रोल पंप के बगल में जिओ ऑफिस का उद्घाटन चेयरमैन रमेश जायसवाल के द्वारा किया गया, उद्घाटन के दौरान चेयरमैन के द्वारा नगर पंचायत हाटा में कार्यरत सफाई कर्मी बबलू कुमार गौड़ को एक Jio भारत फोन उपहार में दिया गया, जिसमें एक माह का असिमीत कॉल 14 जीबी डाटा है।
अन्य जानकारी देते हुए रोहित कुमार के द्वारा बताया गया Jio भारत फोन वर्तमान समय में बहुत ही सस्ती और बेहतर फीचर वाली है 123 रुपए के रिचार्ज में असिमीत कॉल और 16 जीबी डाटा ग्राहकों को मिल रहे हैं, फोन में फीचर की बात की जाए तो Jio सिनेमा, Jio सावन, एफएम शामिल है जिसकी कीमत मात्र 999 रुपए है जबकि मंथली प्लान भी बहुत ही सस्ता है 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ केवल 123 रुपए का रिचार्ज ग्राहकों को करवाना होगा, ग्राहक अगर सालाना प्लान लेना चाहेंगे तो उन्हें 1234 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा, ग्राहक को 4G नेट की सुविधा मिलेगी।