Saturday, May 3, 2025
HomeभागलपुरJDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान बना चर्चा का विषय

JDU विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान बना चर्चा का विषय

Bihar: भागलपुर, अपने अजीबो गरीब बयानों ले लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले जेडीयू के गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के द्वारा फिर से एक विवादित बयान दिया गया है। दरसल गोपाल मंडल मंगलवार को नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जंहा उन्होंने खेल के महत्व को बताते हुए कहा की खेल से आपसी दुश्मनी समाप्त होती है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजब हिंदुस्तान एवं पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है तो दोनों देशों के खिलाड़ी आपस में तालमेल बिठा लेते हैं। अगर भारत जीतता है तो हिंदू पटाखे फोड़ने लगते हैं और पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान भी पटाखे फोड़ने लगते हैं। वही इस बयान का वीडियो काफी तेजी से सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।आगे उन्होंने कहा कि खेल को खेल के भावना से ही खेलना चाहिए। आगे बताया की फसल की कटनी के कारण इस टूर्नामेंट को शुरू कराने में देरी हुई एवं  फील्ड की स्थिति भी ठीक नहीं थी। उस पर गुलशन ने कब्जा कर लिया है, जिससे फील्ड का निर्माण नहीं हो पाया।

वही गोपाल मंडल के इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर विवाद पैदा कर दिया है। ज्ञात हो की विधायक गोपाल मंडल हाल ही में होली मिलन समारोह को लेकर अश्लील गीत गाने पर पुनः विवादों में आए थे। वायरल वीडियो में वे आपत्तिजनक गीत गाते दिखे। वायरल वीडियो के बाद जब विवाद गरमाया तो पहले उन्होंने अपनी गलती नहीं मानी, बाद में गायक छैला बिहारी पर सारा आरोप मढ़ दिया। इस बीच डीजीपी का भी एक कार्यक्रम से बयान आया था, जिसमें डीजीपी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसे लोगों का भयंकर प्रतिकार होना चाहिए।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments