Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक तस्वीर भी जारी की जिसमे सभी याचिकाकर्ता की तस्वीर अमित शाह, विजय सिन्हा, धर्मेंद्र प्रधान, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है, जो फोटोग्राफ दिखाया जा रहे हैं वो उनके कृत्य का इतिहास है, बीजेपी जाति जनगणना रोकने का प्रयास कर रही है, जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जाति जनगणना पर बीजेपी का जो दोहरा चरित्र है उसे बिहार के गांव-गांव जा कर दिखाया जाएगा, बताया जाएगा कि भाजपा संविधान के द्वारा दिए गए आरक्षण के खिलाफ आचरण करती है जनीति में अति पिछड़ा दलित और गरीब सवर्णों को जो हक मिला था, उसके लिए इन लोगों के पेट में बहुत दर्द है।
उन्होंने ने कहा कि यह बिहार है, दाएं-बाएं का खेल खेलिएगा तो हमारी पार्टी के पास तीर है और हमारी तीर निशाने पर बैठती है, बीजेपी यह बताए कि याचिकाकर्ताओं से उनका क्या संबंध है, नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सह पर याचिका दाखिल की गई है और उसके पीछे की मनसा यही है कि संविधान के तहत जो आरक्षण का प्रावधान है, उसे बीजेपी खत्म करना चाहती है।