Thursday, April 17, 2025
HomeबिहारJDU प्रवक्ता ने जातीय गणना पर कहा BJP के इशारे पर दाखिल...

JDU प्रवक्ता ने जातीय गणना पर कहा BJP के इशारे पर दाखिल हुई याचिका

Bihar: बिहार में जाति जनगणना पर पटना हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम रोक के बाद सियासत तेज है, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने रविवार को जाति जनगणना पर रोक लगाने वाले याचिकाकर्ताओं को बीजेपी का करीबी बताया उन्होंने कहा कि बीजेपी के इशारे पर याचिका दाखिल की गई है, उन्होंने कहा कि बीजेपी की गोद मे खेलने वाले यूथ फॉर इक्वलिटी के प्रोफेसर माखनलाल, प्रोफेसर संगीत कुमार रागी, अमित शाह के चहेते प्रोफेसर कबीर कुमार, डॉ भूरेलाल, मिसेज अहाना कुमारी ने एक प्लान के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसका पूरा प्रमाण जदयू के पास है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

एक तस्वीर भी जारी की जिसमे सभी याचिकाकर्ता की तस्वीर अमित शाह, विजय सिन्हा, धर्मेंद्र प्रधान, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है, जो फोटोग्राफ दिखाया जा रहे हैं वो उनके कृत्य का इतिहास है, बीजेपी जाति जनगणना रोकने का प्रयास कर रही है, जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जाति जनगणना पर बीजेपी का जो दोहरा चरित्र है उसे बिहार के गांव-गांव जा कर दिखाया जाएगा, बताया जाएगा कि भाजपा संविधान के द्वारा दिए गए आरक्षण के खिलाफ आचरण करती है जनीति में अति पिछड़ा दलित और गरीब सवर्णों को जो हक मिला था, उसके लिए इन लोगों के पेट में बहुत दर्द है।

उन्होंने ने कहा कि यह बिहार है, दाएं-बाएं का खेल खेलिएगा तो हमारी पार्टी के पास तीर है और हमारी तीर निशाने पर बैठती है, बीजेपी यह बताए कि याचिकाकर्ताओं से उनका क्या संबंध है, नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सह पर याचिका दाखिल की गई है और उसके पीछे की मनसा यही है कि संविधान के तहत जो आरक्षण का प्रावधान है, उसे बीजेपी खत्म करना चाहती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments