HomeपटनाJDU के ललन प्रसाद ने विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर...

JDU के ललन प्रसाद ने विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर कराया नामांकन

 Bihar: पटना, बिहार विधान परिषद की रिक्त सीट पर गुरुवार को NDA प्रत्याशी के तौर पर JDU के ललन प्रसाद के द्वारा नामांकन किया गया है। वही पर्चा भरने की तिथि के चौथे दिन तक मात्र एक प्रत्याशी जदयू की ओर से ही नामांकन किया गया है। अभी तक नामांकन करने वाले किसी अन्य प्रत्याशी के द्वारा नामांकन पत्र भी नहीं खरीदा गया है। ललन प्रसाद की ओर नामांकन में 10 विधायक ने प्रस्तावक और 10 विधायक समर्थक बने हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआपको बता दे की नामांकन की अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी एवं  नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गई है। आवश्यक होने पर 23 जनवरी को मतदान कराया जाएगा।  ललन प्रसाद ने संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव ख्याति सिंह को रिटर्निंग आफिसर और बिहार विधानसभा के निदेशक अमलेंद्र प्रसाद महतो को सहायक रिटर्निंग आफिसर को नामांकन पत्र सौंपा।

ज्ञात हो की विधान परिषद की यह सीट राजद के सदस्य सुनिल कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद रिक्त हुई है। उनका कार्यकाल 28 जून 2026 तक था। किन्तु उनकी सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी गई थी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल के अतिरिक्त एनडीए के कई वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments