HomeचैनपुरFIR के लिए भटक रही पीड़िता, युवक पर यौन शोषण का आरोप...

FIR के लिए भटक रही पीड़िता, युवक पर यौन शोषण का आरोप मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग

युवक पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप, FIR दर्ज नहीं होने पर मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुँचा

Bihar | मुजफ्फरपुर: जिले के मनियारी थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती पिछले दस दिनों से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

यौन शोषण मामला

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बगल के गांव के एक युवक ने बीते पांच वर्षों से उसे ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। आरोप है कि युवक ने युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और इसी के बल पर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं, आरोपी द्वारा पीड़िता के परिजनों से दो लाख रुपये की उगाही भी की गई है और अब पुनः इतनी ही रकम की मांग की जा रही है।

पंचायत भी रही बेनतीजा
पीड़िता ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाह कराने की बात तय हुई थी, लेकिन बाद में युवक और उसके परिजनों ने इससे साफ इनकार कर दिया।

हत्या की कोशिश का भी आरोप
पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी युवक और उसके परिजनों ने उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया। बीते 14 दिसंबर की रात करीब 9 बजे, आरोपी पक्ष उसके घर पहुंचा और उसे व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इसके बाद से पीड़िता और उसका परिवार भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहा है।

थाने से लेकर अधिकारियों तक गुहार
पीड़िता द्वारा मनियारी थाना सहित वरीय अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला
अब यह मामला राष्ट्रीय एवं राज्य मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। इस संबंध में मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा ने बताया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और पूरे घटनाक्रम से आयोग को अवगत करा दिया गया है।
वहीं, पीड़िता ने एक बार फिर जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments