HomeचैनपुरDM की जांच में चैनपुर के आधा दर्जन कर्मियों पर गिरी गाज

DM की जांच में चैनपुर के आधा दर्जन कर्मियों पर गिरी गाज

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार कैमूर डीएम के द्वारा प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय सहित संचालित अन्य विभागों में औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई जिस पर कार्रवाई करते हुए डीएम के द्वारा लगभग आधा दर्जन कर्मियों के ऊपर कारवाई की है, कुछ से स्पष्टीकरण तो कुछ के तत्काल प्रभाव से वेतन बंद कर दिए गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गुरुवार औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम सावन कुमार लगभग डेढ़ घंटे तक प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के चेंबर में बैठकर विभिन्न योजनाओं की बारीकी से जांच की, जांच के दौरान सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौके पर मौजूद रहे काफी गहमागहमी का माहौल रहा।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया की डूमरकोन पंचायत के 14 लाभुकों के द्वारा पैसा लेकर अब तक आवास निर्माण नहीं करवाया गया है जिनके ऊपर नीलम पत्र वाद चलने के निर्देश दिए गए हैं, मुख्यमंत्री आवास योजना के कुल 9 लक्षण के विरुद्ध एक भी लक्ष्य पूर्ण नहीं किया गया है, जिसे लेकर आवास पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं, जबकि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी चैनपुर अनुपस्थित पाए गए जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन की वेतन कटौती की गई है।

जांच के क्रम में डब्लूपीयू में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के लिए स्पष्टीकरण करते हुए वेतन बंद करने का आदेश दिया गया है, इसके साथ ही प्रखंड मनरेगा कार्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए, उनसे भी स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं।

समीक्षा से संबंधित जानकारी लेने पर कैमूर डीएम सावन कुमार के द्वारा बताया गया समीक्षा के दौरान कई कमियां पाई गई है जिसे लेकर लगभग आधा दर्जन कर्मियों पर कार्रवाई हुई है, इसके साथ ही आम लोगों से यह जानकारी मिली है कि चैनपुर अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज को लेकर काफी समस्याएं हैं आम लोग लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है, यहां तक जानकारी मिली है कि टर्निंग के माध्यम से यहां काम होता है मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments