HomeचैनपुरDM के आदेश पर DCLR और EO ने हाटा बाजार में हटवाया...

DM के आदेश पर DCLR और EO ने हाटा बाजार में हटवाया अतिक्रमण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा बाजार में प्रतिदिन सड़कों पर लग रहे जाम की शिकायत पर DM के निर्देश पर भभुआ DCLR एवं हाटा के EO द्वारा कार्रवाई करते हुए पुलिस के सहयोग से बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक हाटा बाजार में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी स्थानीय लोग की यह शिकायत थी कि ज्यादातर ई रिक्शा चालक टेंपो चालक के द्वारा वाहन मुख्य सड़कों पर ही लगाया जा रहा है जिस कारण से बाजार में पुरा दिन जाम की समस्या रहती है, इसके साथ ही कई जगह पर काफी संख्या में लोग इक्कठा होकर ठेला आदि लगाकर सामानों की बिक्री करते जिस कारण भी जाम की स्थिति है, शिकायतों के मद्दे नजर नगर पंचायत हाटा में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है।

जानकारी देते हुए हाटा EO शिवम सिंह ने बताया प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग एवं बाजार में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया गया, इस अभियान के 2 दिन पूर्व बाजार में लगातार अनाउंसमेंट करवाते हुए लोगों को सूचना दिया गया था की सड़क एवं नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण को लोग हाटा लें ,जिसके दो दिन के बाद भभुआ DCLR एवं CO और इनकी मौजूदगी में पुलिस बल के सहयोग से हाटा बाजार में सड़कों पर अवैध पार्किंग आदि को हटाया गया है, लोगों को हिदायत दी गई है मुख्य सड़क पर किसी तरह का कोई भी अतिक्रमण किसी के द्वारा नहीं किया जाएं, साथ ही तीन दुकानदारों के द्वारा सड़क के बगल में स्थित नाली पर किए गए पक्के निर्माण को हटाया गया है।

इसके साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग करने वालों के ऊपर भी कार्रवाई हुई है कार्रवाई के दौरान 2 हजार रुपए विभिन्न दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला किया गया है, जबकि लगभग 650 ग्राम के करीब पॉलिथीन जब्त किया गया है, वैसे दुकानदार जिनके यहां पॉलीथिन बरामद हुआ है और जिन लोगों के यहां जुर्माना किया गया है उन्हें सख्त हिदायत दी गई है दोबारा अगर उनके द्वारा पॉलिथीन उपयोग करते हुए पकड़ा गया तो उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, वही अतिक्रमण को लेकर जिला पदाधिकारी के माध्यम से सख्त निर्देश है की हाटा बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments