Bihar: आरा, DGP आलोक राज शनिवार की दोपहर आरा पहुंचे थे। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस आफिस में जिले के अफसरों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गई। हालांकि DGP बनने के बाद वे पहली बार समीक्षा बैठक के लिए आरा पहुंचे थे। जंहा उन्होंने एसपी एवं डीएसपी रैंक के अफसरों के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। इस दौरान शाहाबाद DIG नवीन चन्द्र झा भी मौजूद रहे। करीब 12:00 बजे DGP आलोक राज के पुलिस कार्यालय पहुंचे ही शाहाबाद DIG नवीन चन्द्र झा एवं एसपी राज द्वारा पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में लंबे समय दंड और पुरस्कार का प्राविधान है। अच्छा प्रदर्शन करने वाले अफसर पुरस्कृत होंगे। कर्तव्य के प्रति लापरवाह अफसर दंडित होंगे। उन्होंने ने भूमि विवाद पर बढ़ते अपराध के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि जिलों में प्रत्येक शनिवार को जमीन संबंधी निष्पादन को लेकर शिविर आयोजित की जाती है। इसका संचालन बेहतर तरीके से हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। DGP बनने के बाद आलोक राज ने दूसरी बार जिले में समीक्षा बैठक की है। इससे पहले 01 सितंबर को मुजफ्फरपुर में समीक्षा बैठक की थी। आरा में समीक्षा बैठक के दौरान सदर एएसपी परिचय कुमार, पीरो के वरीय पुलिस उपाधीक्षक केके सिंह, ,सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह और जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह मौजूद थे।