HomeचैनपुरDCLR की मौजूदगी में सभी बीएलओ की हुई बैठक

DCLR की मौजूदगी में सभी बीएलओ की हुई बैठक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी बीएलओ के साथ भभुआ डीसीएलआर अनुपम एवं चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश के नेतृत्व में बैठक हुई, बैठक के दौरान फार्म संख्या 6, 7 एवं 8 से जुड़ी जानकारियां लेने के बाद कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया प्रखंड क्षेत्र में 60 ऐसे बूथ हैं जहां महिला एवं पुरुषों के लिंगानुपात में काफी अंतर है इस अनुपात को दूर करने के लिए सभी बीएलओ के साथ बैठक की गई है, बैठक में संबंधित बूथों पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही फार्म संख्या 6 का उपयोग करते हुए नवयुवक एवं नवयुवती सहीत सभी दिव्यांगजन जिनके नाम अभी तक वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा हैं उनका नाम जोड़ना अनिवार्य है ताकि दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

फार्म संख्या सात में वैसे लोग जो कैमूर से किसी अन्य राज्य में स्थापित हो गए हैं या जिनकी मृत्यु हो गई है उनके नाम हटाए जाने हैं, जबकि फार्म संख्या आठ का उपयोग करते हुए, जिनके नाम गलत है उनके नाम में संशोधन करना है।
नवंबर से दिसंबर माह के अन्दर इस कार्य को संपन्न करना है ज्यादा से ज्यादा लोगों का वोटर लिस्ट में नाम जुड़े जिसके लिए सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 6 जनवरी 2025 की तिथि को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments