कैमूर (बिहार): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा, चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, करजी पैक्स गोदाम और इसिया में आयोजित मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में उपभोक्ताओं के बीच खासा उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की, साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पहल की जानकारी भी दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अगस्त 2025 से, यानी जुलाई माह की खपत के बिल से ही यह योजना लागू होगी। इसके तहत राज्य के 1 करोड़ 89 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में सभी इच्छुक उपभोक्ताओं के घर की छत या नजदीकी सार्वजनिक स्थान पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे, जिससे बिजली खर्च में कमी के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी रजिस्ट्रेशन या ओटीपी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा स्वतः उपभोक्ताओं को मिलेगी।
हाटा स्थित कार्यक्रम में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेश कुमार, एएसआई सतेंद्र कुमार, विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक कमलेश कुमार, सुपरवाइजर धीरज मिश्रा सहित अन्य विद्युत कर्मी एवं मानव बल मौजूद रहे। इस दौरान उपभोक्ताओं की अन्य बिजली संबंधी समस्याओं का भी मौके पर निपटारा किया गया।