Bihar, कैमूर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ कैमूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सभा में जिले को 980.15 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इसमें 126 योजनाओं का उद्घाटन और 51 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कार्यक्रम से पहले सीएम नीतीश कुमार ने चैनपुर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय स्थित लगभग 25 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया। इसी जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाने का प्रस्ताव है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलेज का मॉडल भी देखा।
इस भूमि के चयन को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पूरे कैमूर जिले में एकमात्र यही जगह है जहां 25 एकड़ का एकमुश्त प्लॉट उपलब्ध है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 219 से जुड़ा हुआ है और पास ही कोहिरा नदी भी स्थित है, जिससे यह जगह मेडिकल कॉलेज के लिए उपयुक्त मानी गई है।
सीएम के पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और नीतीश कुमार का स्वागत किया। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि मेडिकल कॉलेज किस विधानसभा क्षेत्र में बनेगा, लेकिन अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।
चैनपुर प्रखंड के लोगों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा और स्वास्थ्य सुविधाओं में भी बड़ा सुधार आएगा।