Bihar: CM नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान RJD प्रमुख लालू यादव के द्वारा CM नीतीश कुमार पर दिया गया बयान की विसर्जन सुनिश्चित करूंगा, जिस पर पलटवार करते हुए, CM नीतीश कुमार के द्वारा कहा गया कि वह चाहे तो गोली मरवा दे, इसके सिवा और कुछ नहीं कर सकते।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar says, "He can get me shot. He can't do anything else. If he wants, he can get me shot…" when asked by reporters about RJD leader Lalu Yadav's statement 'I will ensure ‘visarjan’ of Nitish Kumar, NDA govt in Bihar'. pic.twitter.com/1oSaDGcgmP
— ANI (@ANI) October 26, 2021
इन दिनों बिहार में उपचुनाव के करीब आते ही सियासी बयानबाजी काफी तेज हो गई है, आरजेडी प्रमुख लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी इस समय सुर्खियों में है, लालू यादव ने कहा कि 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में वह प्रचार करेंगे इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि एनडीए और नीतीश कुमार का विसर्जन हो सके।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- PK ने कांग्रेस की यात्रा को लेकर कसा तंज कहा, कांग्रेस को 40 वर्ष लग गए जगने में
राजद प्रमुख लालू यादव के इस बयान के बाद अब नीतीश कुमार के द्वारा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा है कि लालू चाहे तो गोली मरवा सकते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, उक्त बातें सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पत्रकारों के द्वारा विसर्जन वाले बयान पर पूछे गए सवाल पर दिया गया है।
वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) के साथ बातचीत में लालू यादव के द्वारा कहा गया कि मैं बीमार था और हिरासत में होने के कारण दो चुनाव में प्रचार नहीं कर सका, अब मैं उपचुनाव में प्रचार करूंगा 27 अक्टूबर को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनसभा करूंगा।
- अखबार व सब्जी बेच पत्नी को बनाया शिक्षिका, पत्नी प्रेमी संग फरार
- वरीय अधिकारी को गुमराह करने के आरोप में एसएसटी थाना के थानेदार समेत महिला सिपाही निलंबित
उनके द्वारा आगे कहा गया कि मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर उप चुनाव में आरजेडी के लिए प्रचार करूंगा और सीएम नीतीश कुमार और NDA का विसर्जन सुनिश्चित करूंगा। इसी बयान पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कहा गया कि “गोलियां मरवा दे, बाकी कुछ नहीं कर सकते, अगर चाहे तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं”।
- नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले 5 साइबर अपराधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चोरी से चलाए जा रहे आटा चक्की मिल में छापेमारी 94 हजार जुर्माना
वही बीते सोमवार को कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने, लालू यादव द्वारा कही गई बात कि उनकी पार्टी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी, उसके जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दावा करने में क्या जाता है, जब जनता ने उन्हें मौका दिया था तो उन्होंने सेवा नहीं की, उनका कार्य सिर्फ बोलना है, जिसकी जो इच्छा वह बोलता रहे, हमें क्या लेना देना हम उनकी बातों को नोटिस नहीं करते। अब देखना यह है कि 27 अक्टूबर को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनसभा संबोधन के दौरान किस तरह की बयानबाजी की जाती है।