Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसी दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार के द्वारा NDA के पक्ष में 4000 से ज्यादा एमपी होने की बात कहा गया। सीएम नितीश कुमार के इस बयान पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा तंज कस्ते हुए कहा गया कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ और देते हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई CM इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग मंच पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखा।
ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति क्या है और मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता उनपर हस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अब यह अंतिम दौर ही चल रहा है अब बस उनकी राजनीती 5 से 6 महीने ही चलेगी।