Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार को जिला से प्राप्त निर्देश के आधार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से मुक्त किया गया है, जबकि नए प्रभारी के द्वारा कार्यभार मंगलवार को संभाल लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया 5 अगस्त को सिविल सर्जन कैमूर का पत्र आया, जिसमें खरिगांवा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत टेली मेडिसिन के पद पर सुशील कुमार सिंह को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चैनपुर के पद पर कार्यभार संभालने के लिए आदेशित था, 8 अगस्त की तिथि को डॉ सुशील कुमार सिंह के द्वारा चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यभार संभाल लिया गया है।
आपको बताते चलें लगभग 6 माह पुर्व चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण प्रसाद को हटाकर चैनपुर में ही पदस्थापित डॉक्टर सुनील कुमार को कैमूर सिविल सर्जन के आदेश पर चैनपुर के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी का पद सौंपा गया था, 6 माह बीतने के साथ ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी का पद टेलीमेडिसिन के पद पर कार्यरत डॉ सुनील कुमार को सौंपा गया है।