Homeपूर्णियाCBI का नकली परिचय पत्र एवं 4 फर्जी आधार कार्ड के साथ...

CBI का नकली परिचय पत्र एवं 4 फर्जी आधार कार्ड के साथ एक नटवर लाल गिरफ्तार

Bihar: पुर्णिया, कसबा पुलिस के द्वारा एक नटवर लाल को गिरफ़्तार किया गया है। जिसने न केवल चार-चार फर्जी आधार कार्ड बना रखा था बल्कि CBI का फर्जी पहचान पत्र भी बना रखा था। वही उस नटवर लाल के द्वारा फर्जी पहचान के आधार पर कसबा में एकम किसान हट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया गया था। जंहा सैनेट्री पैड बनाने के नाम पर कसबा के सैकड़ो बेरोज़गार युवक तथा युवतियों से लाखों रुपये की ठगी की गई थी। गिरफ्तार नटवर लाल की पहचान यूपी के गाजीपुर जिले के कादीपुर वार्ड संख्या 38 वीरबहादुर राम के पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि एकम किसान हट प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर शुभम सिंह को कसबा नेमा टोल मोहल्ले में कुछ युवक तथा युवतियां बंधक बना कर रखें है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsस्थानीय लोगों ने बताया की फर्जी कंपनी के नाम पर शुभम सिंह के द्वारा युवक व युवतियों से साक्षात्कार लेकर उन्हें आकर्षक वेतन देने के नाम पर टीम लीडर बनाकर प्रत्येक वार्ड समेत पूरे कसबा प्रखंड से 110 रुपये प्रति महिला के दर से लाखों वसूली कर भागने के चक्कर में थे। वही नगर परिषद कसबा के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार ,अनुरंजन साह,गौरव यादव ,फिरोज लाला तथा संतोष वैध सहित गणमान्य लोगों के द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते हुए फर्जी ब्रांच मैनेजर शुभम् सिंह से पूछताछ करते हुए सभी पीड़ित महिलाएं सहित युवकों को उनसे ठगी की गई राशि को उनसे वापस दिलवाया गया। जिसके बाद फर्जी कंपनी के ब्रांच मैनेजर को कसबा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब फर्जी कंपनी के ब्रांच मैनेजर शुभम सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो कई आश्यर्चजनक बातें सामने आई।

दरसल फर्जी कंपनी के ब्रांच मैनेजर शुभम सिंह का नाम शुभम सिंह नहीं बल्कि अजय कुमार है। जिसने चार अलग-अलग नामों के फर्जी आधार कार्ड बना रखा था। इतना ही नहीं उसके पास CBI का फर्जी परिचय पत्र थे। इस घटना से पूर्व भी अजय कुमार के द्वारा बिहार के गोपालगंज व शिवहर जिले में इसी फर्जी कंपनी के नाम से लाखों रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़ायें गए अजय कुमार का संबंध साइबर क्राइम गिरोह के सदस्यों के साथ हो सकता है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि कसबा थाना कांड संख्या 217/24 दर्ज करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इस घटना में अजय कुमार के अलावे बिहार के सीतामढ़ी व यूपी के कुछ जिलों के कुछ शातिर ठग भी शामिल हो सकते है। पुलिस जाँच के लिए जल्द ही सीतामढ़ी व यूपी जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments