HomeगोपालगंजBSF जवान के घर अपराधियों का हमला, गोलियों से माँ को भुना

BSF जवान के घर अपराधियों का हमला, गोलियों से माँ को भुना

दरसल यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समईल गांव की है

Bihar: गोपालगंज से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा रविवार की रात बेखौफ अपराधियों के द्वारा कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए BSF जवान के घर घुस उसकी माँ सविता देवी को मौत के घाट उतार दिया गया। दरसल यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के पांडेय समईल गांव की है। घटना के वक्त घर में उनकी बेटी चुलबुल मौजूद थी, जबकि पुत्र ओमकार BSF में तैनात हैं और फिलहाल असम में हैं। वही सविता देवी के पति मुन्ना यादव भी पिछले तीन साल से असम में काम करते हैं और इस दौरान पत्नी से बातचीत भी नहीं होती थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsमामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अपाची बाइक पर सवार 6 अपराधी घर पहुंचे। जिसमे से दो हथियारबंद अपराधी भीतर घुसे और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधियों ने सविता देवी के सिर में 1 और हाथ में 4 गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि आसपास के इलाके में गोलीबारी की आवाज से अफरातफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया है। संदेह के दायरे में गांव के रूदल चौधरी और उसका बेटा विवेक आए हैं।

वही परिजनों का आरोप है कि चुनाव से पहले दोनों ने सविता देवी को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी विवाद को लेकर हत्या की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अवधेश दीक्षित ने हथुआ एसीपी आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने जांच के दौरान घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments