Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Bihar School Examination Committee i.e. BSEB has made a significant change in the matriculation board examination this time, the Bihar Board has decided to give the subject code on the question papers of all subjects, the same code will be given to the student on the answer sheet and OMR seat of that subject examination. must also be filled.
- युवक को काम दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथियों ने जमकर पीटा, मौत
- मुजफ्फरपुर कोर्ट में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ परिवाद दायर
बिहार बोर्ड का कहना है कि विद्यार्थियों से उत्तर पुस्तिका में सब्जेक्ट कोड लिखने में अक्सर गलतियां हो जाती हैं क्योंकि उन्हें विषय कोड पता नहीं होता या फिर कुछ कन्फ्यूजन हो जाती है, जैसे बिहार बोर्ड 10 वीं की सामाजिक विज्ञान का सब्जेक्ट कोड 211 है और विज्ञान कक्षा 112 विषय पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में दिक्कत आती है, इसी को दूर करने के लिए बीएसईबी ने दसवीं के सभी विषयों पर सब्जेक्ट कोड प्रकाशित करने का फैसला किया है।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
इस बार परीक्षा में विषय के प्रश्न पत्र में 2 खंड होंगे पहले भाग में सभी मल्टीपल चॉइस सवाल यानी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे दूसरे सेक्शन में लघु उत्तरीय यानि शॉर्ट आंसर टाइप और दीर्घ उत्तरीय यानि लाॅन्ग आंसर टाइप क्वेश्चन दिए जाएंगे, पहले सेक्शन में कुल 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे जिनमें से 50 के ही जवाब देने हैं, वही खंड 2 में लघु उत्तरीय प्रश्न होंगे जिनमें से 15 के ही उत्तर देने हैं, हर प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं इसके अलावा आठ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से चार के जवाब देने हैं, इन उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे।
- फसल काटने के विवाद में महिला के साथ मारपीट दर्ज हुई FIR
- घरेलू विवाद को लेकर मारपीट में एक व्यक्ति घायल
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2022 परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी, बिहार बोर्ड से अधिक जानकारी के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in विजिट कर सकते हैं।