Bihar: पटना, BPSC 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले 3 लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थियों में से मात्र 38 प्रतिशत (1,25,542) अभ्यर्थी ही निर्धारित क्वालीफाई अंक प्राप्त कर सके हैं। जबकि 2 लाख 3 हजार 358 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर सके है। उक्त जानकारी आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह के द्वारा शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान दिया गया। उन्होंने बताया कि 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 60 क्वालीफाई के लिए निर्धारित है, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 54.75 अंक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 51 अंक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, महिला व दिव्यांग के लिए न्यूनतम अंक 48 निर्धारित है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुल 2 लाख 3 हजार 358 अभ्यर्थी अपनी-अपनी श्रेणी में निर्धारित न्यूनतम अंक भी प्राप्त नहीं कर सके हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार किसी भी प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 34 प्रतिशत तथा सभी वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी प्रश्न पत्र आसान होने की बात कर रहे थे। लेकिन, 68वीं, 69वीं व 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का कटआफ 91 अंक के आसपास ही रहा है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]
सामान्य श्रेणी के लिए कटआफ 91, 91.67 व 91 अंक रहा है। वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 87.25, 86.67 व 83, अनुसूचित जाति का 79.25, 75 व 70.33, अनुसूचित जनजाति का 74, 79.33 व 65.33, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 86.50, 84.67 व 82 तथा पिछड़ा वर्ग का तीनों परीक्षाओं का कटआफ क्रमश: 87.75, 88.67 व 84.67 अंक रहा है। वही सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा में सिर्फ एक अभ्यर्थी ही 120 से अधिक अंक प्राप्त कर सके हैं। 100 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1181, 90 से 100 के बीच अंक प्राप्त करने वालों की संख्या 6 हजार 344 तथा 75 से 90 तक 29 हजार 164 अभ्यर्थियाें ने अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, 1409 अभ्यर्थियों ने निगेटिव अंक प्राप्त किए हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”113″ order=”desc”]
Post Views: 224
Related