HomeपटनाBPSC परीक्षा को लेकर मचा हंगामा, प्रदर्शन कर रहे छात्राओं पर लाठीचार्ज

BPSC परीक्षा को लेकर मचा हंगामा, प्रदर्शन कर रहे छात्राओं पर लाठीचार्ज

Bihar:  पटना, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) का घेराव करने शुक्रवार को पहुंचे दर्जनों की संख्या में छात्राओं पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया। वही छात्र नेताओं ने कहा कि आयोग के द्वारा नार्मलाइनजेश विधि से एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा। जबकि आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया की नार्मलजेशन विधि से रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी पूर्व में ही सार्वजनिक की जा चुकी है। कुछ लोगो के द्वारा आयोग की छवि को खराब करने के लिए अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है। आयोग के द्वारा स्पष्ट किया गया की 13 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के कई सेट बनाए गए हैं। इनमें किसी एक सेट से सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी। किस सेट से परीक्षा होगी। इसका निर्णय परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले किया जाएगा। प्रश्न पत्र का बाक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कक्ष में खुलेगा। प्रश्न पत्र के बाक्स को चिपकाने वाला कलर सीट से कई स्तर पर सील किया जाएगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्रश्न पत्र के बाक्स के चारो ओर कलर सीट लपेटा जाएगा। लॉक भी कई स्तर से सील होंगे। छेड़छाड़ की स्थिति में इसे पूर्व की तरह नहीं किया जा सकेंगे। इसके गवाह अभ्यर्थी होंगे। परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक राज्य के अधिसंख्य जिलों में बनाए गए 900 से अधिक केंद्रों पर एकल पाली में आयोजित हाेगी। प्रवेश पत्र शुक्रवार से अभ्यर्थी यूजर आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर डैशबोर्ड से डाउनलोड करेंगे। एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्व की तरह इस बार भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा। नार्मलाइजेश को लेकर कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा  अफवाह फैलाया जा रहा हैं। नार्मलाइजेश से रिजल्ट तैयार नहीं होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया है कि शुक्रवार को डैशबोर्ड पर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन क्लिक करने पर ई-प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा। इसमें आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा।

परीक्षा केंद्र कोड डैशबोर्ड पर 10 दिसंबर से उपलब्ध कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थी ई-प्रवेश कार्ड का एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से लाएंगे। उसे परीक्षा अवधि में वीक्षक के समझ हस्ताक्षर कर देना है। साथ ही आयोग के द्वारा अभ्यर्थियों को सलाह दिया गया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए बीपीएससी की वेबसाइट के संपर्क में रहे। सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ होगी। इसके एक घंटा पहले सुबह 11:00 बजे तक ही अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र आदि जांच के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी स्थिति में सुबह 11:00 बजे के बाद अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थी आवंटित केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments