Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में वैसे लोग जिनसे आगामी होली में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए 450 से अधिक लोगों पर BNSS 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया आगामी 13 मार्च से होलिका दहन के साथ होली प्रारंभ है क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर वैसे लोग जिनसे त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है उन्हें चिन्हित करते हुए अब तक 450 से अधिक लोगों के ऊपर BNSS 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है संबंधित सभी लोगों को भभुआ एसडीओ कार्यालय में पहुंचकर बाउंड भरना अनिवार्य है अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बिहार में आने वाले सभी वाहनों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाई जा रही है, बिहार में शराबबंदी है जिसे लेकर पुलिस विशेष सतर्क है ताकि होली के दौरान तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी ना की जा सके, इसके साथ ही उपद्रवियों पर पुलिस की विशेष नजर है वैसे अन्य और लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है जिनसे शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है, चिन्हित करने के उपरांत संबंधित लोगों पर BNSS 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।